डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद ) विद्यार्थी चेतना परिषद द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नकल अभिनय प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह दुर्गा क्लब में शनिवार की देर रात आयोजित किया गया जिसका उद्घाटन एक नन्हीं- सी बच्ची सान्या परी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य पार्षद मीनू सिंह समेत अन्य अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। टॉप टेन में प्रथम स्थान पर विद्यार्थी क्लब रही। दूसरे स्थान पर भारती क्लब, तृतीय स्थान पर न्यू बाल संगठन, चतुर्थ स्थान पर टीम इंडिया, पंचम स्थान पर अंदाज अपना-अपना, छठे स्थान पर बाल कलाकार क्लब, सातवें स्थान पर चैंपियन क्लब, आठवें स्थान पर टीम यूनिटी, नौवें स्थान पर अआदर्श युवा क्लब एवं दसवें स्थान पर नवयुवक संघ रही। बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार राजू भारती (भारती क्लब) को, बेस्ट एक्टर का पुरस्कार न्यू बाल संगठन के चंदन कुमार को एवं बेस्ट बाल कलाकार का पुरस्कार भारती क्लब के सूरज कुमार को दिया गया। इसके अलावा छह नकल प्रतिभागियों को विशेष सांत्वना,18 को सांत्वना एवं एक को धरोहर पुरस्कार दिया गया। पुराने उस्ताद एवं कलाकार रामगुलाम साव व बेसलाल प्रसाद को भी सम्मानित किया गया। सफाई कर्मी सरोज कुमार को भी बेहतर सफाई व्यवस्था के लिये सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग अरवल के जिला लेखापाल सुप्रिया कुमारी, नगर पर्षद के स्टैंडिंग कमिटी सदस्य कौशलेंद्र कुमार सिंह, बसंत कुमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण प्रसाद तांती, वार्ड पार्षद रीमा उर्फ रीना देवी, दिनेश प्रसाद, पूर्व वार्ड पार्षद रविंद्र प्रसाद गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र कुमार, नवयुवक दुर्गा क्लब के अध्यक्ष गणेश राम तांती, संरक्षक रामावतार प्रसाद गांधी, रंगकर्मी द्वारिका प्रसाद गुरु जी, शिक्षाविद डॉ एस पी सुमन, शंभू कुमार आदि ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मंच का संचालन संदीप कुमार तांती ने किया। अपने संबोधन में मुख्य पार्षद ने कहा कि जिउतिया संस्कृति के उत्थान के लिये नगर पर्षद तत्पर रहेगी। अगर अगले वर्ष कोरोना काल नहीं रहा तो नगर पर्षद द्वारा जिउतिया लोकोत्सव भब्य व आकर्षक तरीके से जरूर मनाया जायेगा।