डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय में दाउदनगर अनुमंडल के दो प्रखंडों के जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिये दो उम्मीदवारों ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया। हसपुरा प्रखंड में भी शनिवार से नामांकन की शुरुआत हो गयी। अनुमंडल कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओबरा प्रखंड में स्थित जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 15 से एक नामांकन सुनील जायसवाल द्वारा दाखिल किया गया। जबकि हसपुरा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या चार से एक नामांकन आरती कुमारी द्वारा दाखिल किया गया। हसपुरा दक्षिणी क्षेत्र संख्या 04 के पूर्व मुखिया सच्चिदानंद सिंह ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास एक मुख्य मुद्दा है और क्षेत्र संख्या चार में कई वर्षों से विकास का सपना भी नहीं देख पाया है अगर जनता का आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो क्षेत्र को चौमुखी विकास करेंगे।