मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार पुलिस सप्ताह के चौथे दिन नरारी कलां खुर्द थानाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें ए एवं बी टीम ने भाग लिया। वहीं खेल रेफरी एएसआई राम अवतार राम रहें। इस दौरान दोनों टीमों को 25 पॉइंट निर्धारित किया गया था जिसमें लखैपुर गांव के राधे कृष्णा नव युवा क्लब के खिलाड़ीयों ने मैच अपने नाम कर लिया। वहीं इसके बाद विजेता टीम को थानाध्यक्ष ने बधाई दी और उप विजेता टीम को संघर्ष करने की सलाह दी है। साथ ही कहा कि खेल में हमें बाज़ी जीतनी होती है और जीवन में संघर्षों का सामना कर सफलता हासिल करनी होती है। लेकिन दोनों में केवल जीत की भावना लेकर पारी नहीं खेलनी चाहिए, बल्कि खेल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए वो सबकुछ करना चाहिए जिसकी काबिलियत आपके भीतर है। इस दौरान एसआई दिलीप सिंह, जन अधिकार पार्टी जिलाध्यक्ष भोला यादव, कप्तान प्रकाश कोहली, नीतीश कुमार, अंकित कुमार, कुंदन कुमार, साकेत कुमार, असलम, पिंटू कुमार, उपविजेता कप्तान नितेश कुमार, सुशील कुमार, प्रिंस कुमार, पवन कुमार, सनोज कुमार, मंटू कुमार समेत अन्य मैजूद रहे।