
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद) शहर के मौलाबाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में खुशी का माहौल देखने को मिला। संस्था के निदेशक डॉ ओमप्रकाश कुमार ने बताया कि शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया सभी प्रखंड स्तर पर चल रही है। इसी कड़ी में लक्ष्य कोचिंग सेंटर से पढ़ने के बाद सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर शिक्षक के पद पर योगदान देने के बाद। दाउदनगर शहर के वार्ड संख्या – 11 कांदुराम की गढ़ी निवासी अजय नाथ सिंह के पुत्र अमित कुमार को लक्ष्य कोचिंग सेंटर में सम्मानित किया गया। संस्था के निदेशक ड़ॉ ओम प्रकाश कुमार के द्वारा अंग वस्त्र, डायरी एवं मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई एवं शुभकामना दिया गया, तथा उन्हें यह भी सलाह दिया गया कि शिक्षक का पद प्रतिष्ठा वाली पद है शिक्षक हीं संसार का निर्माण करवाते हैं. बेहतर ढंग से निर्वाह करना हैै। अमित कुमार ने बताया कि लक्ष्य कोचिंग सेंटर की ओर से बेहतर पढ़ाई एवं सहयोग के कारण यह सफलता प्राप्त हुईं है। इस मौके पर भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, अकबरपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रिकेशवर सिंह, संतोष अमन, सौरभ कुमार,ओम प्रकाश गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे। सभी लोगों ने बधाई देते हुए बेहतर कार्य के लिए सलाह दिया। संस्था के निदेशक डॉ ओमप्रकाश कुमार ने कहा कि 2012 में लक्ष्य कोचिंग सेंटर का शुरूआत किया गया था। 2012 से अभी तक 673 विद्यार्थी से ज्यादा सरकारी नौकरी में सफलता दिला चुके हैं। 118 विद्यार्थी को बिहार पुलिस में चयनित किया गया है। सीटेट तथा शिक्षक की तैयारी करने वाले 167 विद्यार्थी से ज्यादा का रिजल्ट यहाँ से हो चुका है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि जो भी परिणाम आते हैं। उसमें विद्यार्थी का कठिन परिश्रम व संस्था के द्वारा मार्गदर्शन तथा शिक्षकों का सहयोग एवं विद्यार्थी के माता-पिता के सहयोग से सभी सफलता प्राप्त होते हैं। सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि और वह बेहतर करें मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं और ऊंचाई को पाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहें मैं उनका साथ तथा मार्गदर्शन देने का कार्य करते रहूंगा।





