
मगध हेडलाइंस : बारूण (औरंगाबाद) : बारूण थाना अंतर्गत जोगिया गांव में वार्ड सचिव का चुनाव शांति पूर्वक जारी है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा समेत अन्य पुलिस बल तैनात दिखें। वहीं इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि वार्ड सचिव का चुनाव शांति पूर्वक जारी है।
इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करवाया जा रहा है। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मतदाताओं से अपील की जा रही हैं कि वे निर्भीक होकर निष्पक्ष मतदान करें। उन्होंने गड़बड़ी उत्पन्न करने वालों को सख्त हिदायत दी हैं कि इन परिस्थितियों में उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएंगी।