– डी के यादव
कोंच(गया) भीषण गर्मी की शुरुआत होते ही स्कूलों के संचालन का समय कोंच के सभी विद्यालयों में शनिवार से बदल गया है। यह आदेश ग्रीष्म काल में पड़ने वाले गर्मी को दृष्टव्य रखते हुए जिले के सभी कोटि सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के लिए दिया गया है और संबंधित सभी विद्यालयों के प्रधान को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने व विद्यालय को साफ सफाई रखने को कहा गया है। डीईओ गया राजदेव राम के पत्र के हवाले से बीईओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक विद्यालयों तथा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन सुबह के 6:30 बजे से 11:30 बजे पूर्वाह्न तक हो गया है। वहीं, उतरेंन पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बेलीपर में बच्चों ने आज पहला दिन बदले समय में पढ़ाई लिखाई की और गर्मी को देखते हुए सुकून महसूस कर अच्छा निर्णय बताया। वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सह शिक्षक नेता रंजीत कुमार ने कहा कि बच्चों के लिए यह अच्छा कदम है, बच्चे काफी खुश हैं। वहीं, नीजि विद्यालय प्रिंस पब्लिक हाई स्कूल के निदेशक डॉ रामाशीष कुमार एवं यूरोपीयन पब्लिक स्कूल भीखनपुर के संचालक सह एन आर आई निर्माता श्री राम शर्मा ने बताया कि पत्र के आलोक में आज शनिवार से उक्त आदेश का पालन किया जा रहा है। राम शर्मा ने कहा कि सुदूरवर्ती इलाके में स्थित यूरोपीयन पब्लिक स्कूल में छात्रों के लिए मॉडल होस्टल सुविधा उपलब्ध करायी गई है। जहां लिमिटेड सीट है, इस नए सेशन में ऑफर के तहत छात्रों के लिए नामांकन दाखिल सुविधा प्रदान कर रहे हैं।