– डी के यादव
कोंच(गया) थाने के सभागार में कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद और प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में चैती छठ पर्व और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें दर्ज़नों जन प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने लोगों को शांति पूर्ण तरीके से छठ और रामनवमी पर्व मनाने को कहा। कहीं भी अराजक माहौल होने की संभावना पर को लेकर रिपोर्ट जानने की कोशिश करते हुए सूचित करने को कहा। उक्त मौके पर अंचलाधिकारी योगेंद्र कुमार, गौहरपुर मुखिया शिवकुमार चौहान, काबर मुखिया प्रतिनिधि अवधेश दास, परसावां मुखिया दिलीप कुमार, गरारी पूर्व मुखिया कमलेश प्रभाकर, केर मुखिया शशि कुमार ,कमल रंजन, अजय कुमार, मुन्ना कुमार, विल्लू पासवान, बब्बर सिंह, चंद्र लेखा सिंह, जयराम पासवान आदि लोग शामिल रहे।