– डी के यादव
कोंच(गया) प्रखंड के गरारी पंचायत में प्रथम स्थान लाने वाले छात्र एवं छात्रा को पंचायत समिति सदस्य ने मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए पुरस्कृत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष कुमार पिता मिथिलेश ठाकुर ग्राम सरबहदा 458 अंक प्राप्त किया और छात्रा अंकिता कुमारी पिता जनक यादव ग्राम गेंदबिगहा का 425 अंक प्राप्त किया। यह दोनों छात्र और छात्राओं को ग्राम पंचायत में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पंचायत समिति सदस्य पिंटू कुमार के द्वारा मिठाई खिलाकर बधाई दी गई और उन्होंने दोनों छात्रों को पुरस्कृत किया। वहीं, ग्राम कठौतिया के सुमिन्द्र यादव की पुत्री ने प्रथम स्थान 440 अंक लायी, जिसे प्रिंस पब्लिक हाई स्कूल के निदेशक डॉ रामाशीष कुमार एवं प्रिंसीपल सत्येंद्र प्रजापति ने विशेष बधाई दी है।