– डी.के यादव
कोंच (गया) आँती थाना परिसर में छठ एवं दिपावली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक मंगलवार को आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने किया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ एवं दीपावली पर्व को शांति ढंग से मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा हुआ। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका हो तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। वहीं, छठ पूजा में थाना क्षेत्र के हर घाटो पर जैसे आँती, सिमरहुआ, बिरनावां, खवासपुर, काबर, खटनही, बरई वैसे जगहों में छठ पर्व को लेकर घाटों पर विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है। वहीं , लक्ष्मी पूजा थाना क्षेत्र के बाना बिगहा, चबुरा, आँती, काबर, विश्वनाथपुर टोला मुबारक पुर, बरई , दौरमा , कस्तुरी खाप, खटनही आदि जगहों पर आयोजन की बात सामने आई। इस मौके पर हर जगहों पर पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी और आने जाने की रास्ता बनाने के लिए लोगों को कहा। असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न करने पर कानूनी कारवाई की जाएगी। पूजा में पटाखा फोड़ने तथा डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है। मूर्त्ति विसर्जन के वक्त कम से कम संख्या में लोग शामिल होंगे। इसके अलावे छठ घाट के बारे में विस्तृत जानकारी उपस्थित लोगों से लिया। मौके पर अरुण कुमार (एस आई), सत्येंद्र प्रजापति (जिला परिषद कोंच दक्षिणी प्रतिनिधि), डॉ रामाशीष कुमार (राजद प्रभारी सह शिक्षक), मुकेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।