डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) बिजली विभाग ने विशेष अभियान के तहत दाउदनगर शहर के सिनेमा हॉल रोड, लखन मोड़ एवं अफीम कोठी इलाके में अभियान चलाया। बताया गया कि कार्यपालक विद्युत अभियंता अजय कुमार के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया गया। इस दौरान दो बकायेदार बिजली उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया, जबकि आठ हजार रुपया बकाया बिजली बिल की वसूली की गयी। बिजली विभाग की टीम में राजस्व पदाधिकारी प्रवीण कुमार, एकाउंटेंट रामदेव प्रसाद गुप्ता, लाइनमैन गौतम कुमार, रवि कुमार, अजय कुमार, प्रधान लिपिक हिमांशु कुमार रंजन आदि शामिल रहे।