– डी के यादव
मगध हेडलाइंस: कोंच (गया) : शीर्ष माओवादी नेता राहुल उर्फ विकास यादव के घर तुलसी बिगहा में शनिवार को एनआईए की टीम ने छापेमारी की। इसके अलावा कमल बिगहा गांव में हीरा यादव के घर पर भी एनआईए की टीम ने छापा मारी हैं। दोनों जगहों पर टीम अहले सुबह पहुंची और छापेमारी में जुट गई। मालूम हो कि राहुल उर्फ विकास यादव काफी समय से जेल में बंद हैं जिसके कारण घर पर नहीं मिले लेकिन टीम ने अहले सुबह से 11 बजे पूर्वाह्न तक जांच पड़ताल उनके घर में भी की, जहां कुछ भी प्राप्त नहीं हुआ। वहीं, गांव में कुछ लोग मिले जिनसे पूछताछ की गई लेकिन किन्हीं न कुछ भी बताने से इनकार किया। वहीं, एसएसबी कैम्प कोंच के इंस्पेक्टर दीपक सिंह देउपा ने कहा कि छापेमारी में क्या बरामद हुआ है, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।