
– डी के यादव
कोंच। वृहस्तिवार को गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 29 वाहिनी (गया) मुख्यालय के दिशा निर्देश पर एसएसबी कोंच एवं नगर थाना औरंगाबाद के संयुक्त छापेमारी में टंडवा थाना नक्सली कांड संख्या 05/17 में वांछित नक्सली धर्मेंद्र यादव, पिता-उदय यादव, ग्राम-पिछुलिया, थाना-टंडवा, जिला औरंगाबाद को राम लखन सिंह यादव कॉलेज औरंगाबाद के समीप से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली को अगली कार्रवाई के लिए नगर थाना औरंगाबाद के संरक्षण में टंडवा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।