विविध

स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों को किया याद, उनके परिजनों को किया गया सम्मानित

  – रामविनय सिंह –

मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) सीआरपीएफ – 47 बटालियन एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में गोह प्रखंड मुख्यालय के गौतम बुद्ध नगर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. नेहरू युवा प्रखंड परिषद के सचिव दिलीप कुमार की देख रेख में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद के परिजन को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम 47 बटालियन के सहायक कमांडेंट सुशील जोशी, बीपीआरओ कौशल किशोर सिन्हा सहित कई लोगों ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों को मध्य विद्यालय प्रखंड कॉलोनी की छात्रा सुनिधि एवं रिमझिम कुमारी ने स्वागत गीत गाया एवं अमृत कुमार ने देश भक्ति गीत गाकर देशभक्ति के भवना से ओत-प्रोत कर दिया. एनवाईवी निरु कुमारी एवं अमरेंद्र कुमार के सहयोग से आयोजित इस सम्मान समारोह में स्वतंत्रता सेनानी के परिजन गोह निवासी प्रेमचंद तिवारी, बुधई कला निवासी विश्वनाथ दुबे, शकुंतला देवी, रामप्रवेश सिंह, तेयाप गांव के निवासी बबन उपाध्याय, वीरेंद्र कुमार, जमुआइन गांव के निवासी प्रतेश पाठक, देवहरा गांव के निवासी मंतोष कुमार मिश्रा, सरेया गांव के निवासी प्रमोद कुमार सिंह एवं बब्लू सिंह को अंगवस्त्र एवं माला देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सरपंच आरती देवी, अमरेंद्र कुमार, उमेश पासवान, राजीव कुमार विद्यार्थी, आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष विनय पटेल, अजय सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि रंजीत यादव, समाजसेवी दीपक उपाध्याय, जदयू के प्रखंड अध्यक्ष कुंजन सिंह, बैजनाथ सिंह, शिक्षक रविनंदन, स्वच्छता के पर्यवेक्षक नंदकिशोर विश्वकर्मा सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया. समारोह में विभिन्न गांवों से आये मिट्टी का कलश मेें संकलित किया गया तथा पंचायती राज पदाधिकारी ने गोह प्रखंड की ओर से मिट्टी का कलश सहायक कमांडेंट को सौंपा. कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया. कमांडेंट ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए कहा कि अपनी मिट्टी से प्रेम करें एवं जवानों का सम्मान करें।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer