
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बाइक चोरी करते तीन आरोपियों को बारूण पुलिस के द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए आरोपियों में थाना क्षेत्र अंतर्गत गजबोर बिगहा निवासी विपीन खरवार एवं शिबू खरवार हैं ये दोनों आपस में सगे भाई हैं. इसके अलावा एक अन्य रोहतास ज़िले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलवारियां गांव निवासी मिसू कुमार हैं. जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर थाना क्षेत्र के गैमन पुल के समीप खड़ी एक अपाची बाइक को ये तीनों आचनक लेकर भागने लगे. जहां थोड़ी दूर पर खड़े वाहन मालिक ने शोर मचाया जिसकी शोर सुनकर आस-पास के लोग घटना स्थल पर दौड़ पड़े. जहां तीनों पकड़े गए. इसकी सूचना पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर थाना चली गई. घटना को लेकर थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि बाइक चोरी के आरोप में तीन लोगों को पकड़ा गया हैं, जिनसे आवश्यक पूछ-ताछ की गई. इस घटना को लेकर रोहतास ज़िले के सासाराम थाना क्षेत्र अंतर्गत तकेया निवासी धर्मेंद्र कुमार ने लिखित आवदेन समर्पित किया है. इसके बाद तीनों के विरूद्ध ज़रूरी कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।





