औरंगाबाद। सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्री सीमेंट प्लांट के समीप की है। जहां सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। घायलों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के खरकनी पंचायत के कंचन बिगहा निवासी काशी मेहता के 40 वर्षीय पुत्र अखिलेश मेहता, अखिलेश मेहता के 18 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार एवं अजय मेहता के पुत्र नितेश कुमार के रूप में की गई है। वहीं हादसे में तीनों का बायां पैर टूट गया है।
बताया जाता है कि बाइक सवार युवक रविवार को रफीगंज स्थित एक प्रतियोगी परिक्षा में भाग लेने जा रहे थे जिसमें यह हादसा हो गई। इस दौरान सभी अनुग्रह नारायण स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे थे। लेकिन जैसे ही जसोइया मोड़ स्थित श्री सीमेंट प्लांट के समीप पहुचे की सड़क किनारे पहले से ही एक ट्रक खड़ा था जिसमें बाइक अनियंत्रित हो गया और खड़ी ट्रक में सीधा टक्कर मार दिया जिसमें सभी हादसे का शिकार हो गए।
इस घटना के बाद मौके पर मैजूद लोगों ने घायलों को सड़क से उठाकर सुरक्षित स्थान पर बैठाया। इसके बाद परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक तीन घायलों का बायां पैर टूट गया जिनका फिलहाल इलाज़ चल रहा हैं।