– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। रात्रि गश्त के दौरान पुलिस वाहन एक अज्ञात वाहन से टकरा गयी जिसमें मदनपुर थाने के एक एएसआई सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये. घटना थाना क्षेत्र के रानी कुआं के पास स्थित एक लाइन होटल के समीप एनएच -19 की है. घायलों में एएसआई संजय कुमार यादव, चालक सह सिपाही राजीव कुमार, सिपाही चनेश्वर कुमार, गौतम कुमार एवं शंकर कुमार शामिल है. इस दौरान गंभीर अवस्था में एएसआई को बेहतर इलाज़ के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया गया है. वहीं अन्य सिपाहियों को हल्की चोट आई है. जानकारी के अनुसार पुलिस कर्मी रात्रि गश्ती मे निकले थे, तभी बारिश होने लगी. जहां वाहन अनियंत्रित होकर एक अज्ञात वाहन से टकरा गई. इस घटना में वाहन पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिसकी सूचना थाना को मिलते ही थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा दल – बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को सीएचसी मदनपुर मे भर्ती किया. जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एएसआई को बेहतर इलाज़ के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया है. इस दौरान उनका इलाज जारी है. वहीं अन्य पुलिसकर्मियों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।