– ओमप्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: दाऊदनगर (औरंगाबाद) दाउदनगर शहर के मौला बाग स्थित लक्ष्य कोचिंग सेंटर में एक बार फिर से खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. स्टेट के परीक्षा का परिणाम आने के बाद लक्ष्य कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों का जलवा फिर से बरकरार है. लक्ष्य कोचिंग सेंटर के विद्यार्थियों ने इस बार फिर से इतिहास रचा है. लक्ष्य कोचिंग सेंटर के निदेशक ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि यहां से 34 विद्यार्थी ने स्टेट के परीक्षा की तैयारी की थी. जिसमे सभी 34 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है. इस वर्ष दिसंबर-जनवरी के सीटेट के परीक्षा में 63 विद्यार्थी में 53 एवं जुलाई-अगस्त के परीक्षा के परिणाम में 40 विद्यार्थी में 32 विद्यार्थी को सफलता मिला है. स्टेट की परीक्षा में सफल होने वाले में, अर्चना कुमारी, विकास कुमार, मनोज कुमार, मीनाक्षी कुमारी, साइस्ता परवीन, चंचल कुमारी, निर्मला कुमारी, श्रुति कुमारी,ज्योति कुमारी, प्रियंका कुमारी, मनोरमा कुमारी, संगीता कुमारी, कुमारी ममता सिंह, माया कुमारी, रिजवान आलम, राकेश कुमार, पिंकी कुमारी,रूबी कुमारी, सुषमा कुमारी, वंदना कुमारी, प्रिंस कुमार, रेनू कुमारी आदि विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुआ है. संस्था के निदेशक ओम प्रकाश कुमार ने बताया की लक्ष्य कोचिंग सेंटर से पढ़ाई करने के बाद 470 विद्यार्थियों ने सीटेट के परीक्षा में सफलता प्राप्त हुआ है, स्टेट के परीक्षा में लक्ष्य कोचिंग से पढ़ाई करने के 112 विद्यार्थी को यहां से सफलता प्राप्त हो चुका है, तथा विभिन्न सरकारी विभागों में 915 विद्यार्थी सफल हो चुके हैं. सफल सभी छात्राओं को एक सेमिनार आयोजित कर सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा. विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय माता-पिता व लक्ष्य कोचिंग सेंटर शिक्षक सौरभ कुमार,हिमांशु शास्त्री, योगेंद्र कुमार, शाहिद हुसैन, संजय कुमार गांधी, संस्था के निदेशक ओम प्रकाश कुमार आदि को दिया है. संस्था की निदेशक ने सभी सफल छात्र-छात्राओं के माता-पिता को बधाई दिया है और सफल छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य कामना किया है।