– ओमप्रकाश कुमार –
मगध हेडलाइंस: दाउदनगर (औरंगाबाद ) अनुमंडल मुख्यालय के भखरुआं गया रोड यादव कॉलोनी निवासी शिक्षक दिलीप कुमार एवं गृहिणी सुशीला देवी दंपति की पुत्री अंशु कुमारी का नामांकन एमबीबीएस के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज बेतिया में हुआ है. अंशु के साथ-साथ उनके माता-पिता का सपना साकार हुआ है. पहले ही नीट निकालने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया चल रही थी. इसी क्रम में यहां नामांकन हुआ है. दिलीप कुमार बुलाकी बिगहा, बुकनापुर, मनार के निवासी हैं. वर्तमान में यादव कालोनी में रहते हैं।