क्राइम

अवैध खनन एवं ओवर लोडिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई , 17 हाइवा एवं ट्रक जब्त, मचा हड़कंप 

मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। अवैध खनन एवं ओवर लोडिंग के खिलाफ मंगकवार की अहले सुबह प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की हैं जिसमें 17 अवैध गिट्टी एवं कोयला लोड हाईवा व ट्रक को जब्त किया गया है जिनके विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं। यह कार्रवाई सदर एसडीओ विजयंत, एसडीपीओ मो. अमानुल्लाह खां एवं खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में औरंगाबाद ज़िले के अंबा और कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंतरराज्यीय बॉर्डर एरका चेकपोस्ट पर की गई। इस दौरान दोनों थानों के थानाध्यक्ष के आलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। एसडीपीओ ने बताया कि यह कार्रवाई खनन व परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाकर की गई जिसका नेतृत्व सदर एसडीओ विजयंत कर रहे थे। छापेमारी में ओवरलोडेड 17 अवैध गिट्टी एवं कोयला लोड हाईवा व ट्रक को जब्त किया गया। इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। अंधेरे का लाभ उठाकर ट्रक चालक, अवैध खनन में जुटे लोग व बालू माफिया फरार हो गए। उन्होने कहा कि अवैध खनन एवं परिवहन यथा ओवर लोडिंग किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जायेगा। इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे। उनके खिलाफ न सिर्फ कार्रवाई की जाएंगी बल्कि उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएंगी।

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer