
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। ट्रक की ठोकर से साइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई। मामला जम्होर थाना क्षेत्र के मोड़ डिहरी के समीप एनएच -139 की हैं। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी मथुरा साव के पुत्र सिकंदर कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार युवक साइकिल से दाउदनगर के भखरुआ मोड़ स्थित अपनी बहन के घर गया हुआ था. जहां से सोमवार की दोपहर वापस लौटने के दौरान जैसे ही वह उक्त जगह पहुंचा की एक ट्रक ने उसे ठोकर मार दी जिसमें हादसा हो गई. घटना स्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आक्रोश में आकर सड़क जाम कर दिया तथा मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर बैठ कर प्रदर्शन करने लगे जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई जिससे यातायात प्रभावित हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत करवाया तथा मुआवजे की आश्वाशन पर प्रदर्शन खत्म करवाया। तत्पश्चात वाहनों का आवागमन सुचारू हुआ। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई है। संदर्भ में अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।