– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। नेशनल हाईवे – 139 पर अंबा अंतर्गत संडा वन विभाग के समीप हाईवा की टक्कर से एक ऑटो चालक मौत हो गई. यह घटना गुरुवार की दोपहर 2:30 बजे की है. मृतक की पहचान पलामू जिला के सुदना डाल्टनगंज निवासी रामराज बैठा के 55 वर्षीय पुत्र बुधन बैठा के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मृतक गाड़ी की रिजर्व बुकिंग में डाल्टनगंज से मदनपुर गया था और मदनपुर से सवारी बैठा कर डाल्टनगंज लौट रहा था तभी उस जगह पर हाईवा चालाक ने ऑटो में पीछे से टक्कर मार दी जिसमें ऑटो अनियंत्रित होकर विपरीत दिशा की ओर मुड़ कर पलट गई. जहां मौके पर ऑटो चालक की मौत हो गई. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा अंबा पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के पश्चात पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ऑटो में दो महिला एवं दो बच्चे सवार थे जिन्हें मामूली चोट आई है। इधर पुलिस द्वारा घटना की सूचना चालाक के परिजनों को दे दी गई।