औरंगाबाद। पंचायत चुनाव में समाजसेवी एवं जाप युवा नेता शंकर कुमार यादव कुटुंबा प्रखंड के परता पंचायत से समिति पद के उम्मीदवार है। वे लगातार अपने पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर जनता से जन संपर्क कर रहे है और आशिर्वाद स्वरूप पक्ष में वोट की अपील कर रहे है। इस दौरान प्रत्याशी ने कहा कि इस चुनाव में जनता का हमें अपेक्षित सहयोग एवं आश्वासन प्राप्त हो रहा है। कहा कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ जनता हमारे साथ खड़ी है। मैं उनकी उम्मीद और विश्वास को हमेशा कायम रखूंगा। बिना किसी भेद भाव के सदैव उनके मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करुंगा। समाज सेवा की संकल्प एवं विकास की रफ्तार कभी कम नहीं होने दूंगा। मैं वादा नहीं विकास करूंगा। जनसेवा के प्रति समर्पित रहूंगा। कहा कि जनहित के संकल्पों के साथ मिली जिम्मेदारीयों को निर्वहन करूंगा। कहा कि राजनीति केवल वोट बटोर कर सत्ता पाने का एक साधन नहीं हैं बल्कि राजनीति समाजहित और जनहित का एक सशक्त माध्यम हैं। आम जनमानस में धरातल पर बदलाव के लिए राजनीति आवश्यक है। समाज के दबे-कुचले और उपेक्षित लोगों का सामाजिक-आर्थिक विषमताओं को दूर करने करने का प्रयास करूंगा। ताकि जनता को इसका लाभ मिलता रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
51 लीटर शराब से लदा बाइक जब्त, दो व्यक्ति फरारFebruary 7, 2022
-
पृथ्वीराज चौहान ट्रस्ट द्वारा धूम धाम से 12 मार्च को मनाई जाएंगी जयंतीDecember 12, 2021
-
देसी विदेशी शराब के साथ 11 व्यक्ति गिरफ्तार, भेजे गए जेलMarch 10, 2022