
मगध हेडलाइंस : औरंगाबाद। ज़िला मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय जनता दल के पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री सह जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। इस दौरान मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री सामाजिक न्याय के योद्धा, सादगी के प्रतिमूर्ति एवं समाजवाद के पुरोधा थे। वे शोषित, पीड़ित, दलित, पिछड़े, किसान एवं मजदूरों के हितैषी थे। उन्होंने अपनी पूरी जिदगी इन्हीं की लड़ाई लड़ते रहे। उनके योगदान को कभी भुलाया नही जा सकता। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपर्ण परिवर्तन किया है। उनके द्वारा शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन कर पठन-पाठन को बहुत ही सरल बनाया गया, ताकि छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में किसी भी तरह की कठिनाई नहीं हो सके। कई कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि जननायक ने शिक्षा के अलावा गरीब, शोषित व अतिपिछड़ों के हक के लिए भी कई ठोस पहल की थी। इस मौके पर ज़िला परिषद शंकर यादव, जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव, जिला परिषद अनिल यादव, जिला उपाध्यक्ष रविंद्र सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व जिला पार्षद उषा रंजन, ललीता देवी, जिला महासचिव इंदल यादव, यूसुफ आजाद अंसारी, निशा अहमद, भयंकर चंद्रवंशी, दिनेश पाल समेत अन्य मौजूद रहें।







