– डी के यादव
मगध हेडलाइंस कोंच (गया) प्रखंड के आँती पुलिस ने वाहन जांच कर एक हजार रुपये तथा मास्क जांच में तीन सौ रुपये जुर्माना के तौर पर वसूल किया है जिसकी जानकारी थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने दी है। वहीं, कोंच पुलिस ने सोमवार को वाहन जांच कर एक हजार रुपये तथा मास्क जांच में चार सौ रुपये जुर्माना के तौर पर लोगों से वसूल की है। जानकारी देते हुए कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि कोविड महामारी को देखते हुए कोविड का अनुपालन जरूरी है।