चुनाव

पंचायत चुनाव का परिणाम सबसे पहले शमशेर नगर पंचायत एवं सबसे अंतिम में करमा पंचायत का परिणाम आएगा

        डॉ ओमप्रकाश कुमार

औरंगाबाद। 24 अक्टूबर को दाउदनगर प्रखंड में पांचवें चरण का मतदान समाप्त होने के बाद परिणाम का उम्मीद लेकर सभी प्रत्याशी एवं समर्थक इंतजार में बैठे हैं। मंगलवार की सुबह से ही परिणाम जानने के लिए पंचायत की जनता जागरूक दिखेंगे। दाउदनगर प्रखंड में 24 अक्टूबर को 15 पंचायतों के लिए 79981 मत डाले गए हैं जिसने 41143 पुरुष एवं और 38838 महिलाएं शामिल थे। इसमें 1878 उम्मीदवार का भाग का फैसला किया जाएगा। 15 पंचायतों में 467 पदों के लिए मतगणना होगी और 467 उम्मीदवार का भाग का फैसला मंगलवार की सुबह से ही खुलना शुरू होजायेगा और सबसे पहले शमशेर नगर, अरई, चौरी, कनाप, गोरडीहां, संसा, महावर, अंकोढ़ा, सिंदुआर, मनार , तरारी, अंछा, बेलवां, तथा सबसे अंतिम में करमा पंचायत का परिणाम घोषित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer