
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) : राष्ट्रीय जनता दल के नेता व नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पुत्र की प्राप्ति होने पर राजद बिहार शिक्षक प्रकोष्ठ के महासचिव सह गोह के पूर्व जिला परिषद सदस्य कुमारी अनुपम सिन्हा ने बधाई दी हैं और उज्जवल भविष्य की कामना की हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के जीवन में खुशियां और भी बढ़ें, और उनका परिवार सदा मुस्कुराता रहे। परिवार में नए सदस्य इराज को आने से खुशियों का आलम है। ईश्वर ये खुशियां हमेशा बरकरार रखें। गौरतलब है कि तेजस्वी यादव की शादी 2021 में हुई थी। तेजस्वी यादव और राजश्री की एक पुत्री भी है। तेजस्वी की पुत्री का नाम कात्यायनी है।







