– रामविनय सिंह –
गोह (औरंगाबाद) गोह थाना क्षेत्र के कैथी सिरों गांव में खेत की जुताई करने गए एक किसान से मारपीट की गई जिसमें किसान जख्मी हो गया। इस संबंध में पीड़ित ने थाना में आवेदन समर्पित कर दो लोग को नामजद बनाया गया है और साथ ही कार्रवाई की मांग की हैं। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि कैथी शिरो गांव निवासी अजीत सिंह ने थाना में दिए गए आवेदन में बताया है कि मैं अपने खेत की जुताई ट्रैक्टर से करने गया था उस समय मेरे गांव के ही ध्रुव शर्मा एवं ओम प्रकाश कुमार आए और लाठी डंडा से पीटकर जख्मी कर दिए। आरोप है कि उसने गले से सोने की बजरंगबली का लॉकेट भी छीन लिया है। इधर पुलिस आरोप के अधार पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।