
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव सोमवार को औरंगाबाद में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में औरंगाबाद के अलावा आसपास जिलों के राजद के कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बैठक होगी जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता अपनी – अपनी बातें खुलकर रखेंगे। औरंगाबाद शहर के एनएच – 19 किनारे पांडेपुर के समीप संगम रिसोर्ट में उनका कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसकी तैयारी पूरी की गई है। राजद के महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सबनम ने शनिवार की शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार को ही देर शाम तक उनके नेता औरंगाबाद पहुंचेंगे और सर्किट हाउस रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार को कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में वे शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को पास निर्गत किया गया है। उन्होंने बताया कि हमारे नेता तेजस्वी यादव द्वारा घोषित माई बहन मान योजना, वृद्धवास्था पेंशन योजना राशि में बढ़ोतरी के साथ 200 यूनिट फ्री बिजली जैसे प्रस्तावों पर चर्चा की जाएंगी। इस कार्यक्रम को लेकर राजद के सभी प्रकोष्ठ के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह है। जगह – जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं।