
औरंगाबाद। देर शाम शौच के लिए गई एक पीड़िता को अकेला देख दो बदमाशों ने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया। दरअसल यह घटना औरंगाबाद ज़िले के उपहारा थाना अंतर्गत एक गांव की है। जहां पीड़िता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद पीड़िता द्वारा प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में कांड के त्वरित उद्भेदन एवं कार्रवाई हेतु दाउदनगर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में उपहारा थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी के साथ एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटे के अंदर इस कांड में संलिप्त दोनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनकी पहचान थाना अंतर्गत हामिद नगर निवासी दिनेश कुमार एवं अशोक कुमार के रूप में की गई है।







