
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस तथा वामदलों के साथ हमारा गठबंधन पहले भी था एवं आज भी है और आने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार हम राज्य के सभी क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। श्री यादव ने आज औरंगाबाद के जिला अतिथि गृह में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार की वर्तमान सरकार से आम जनता परेशान है तथा आहत है और ऐसी स्थिति में जनता परिवर्तन चाहती है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में मैंने सब कुछ कर दिया है और अब कुछ करने के लिए बचा नहीं है। उनके पास न अब बिहार के लिए कोई विजन है और नहीं ब्लूप्रिंट। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लालू प्रसाद ने राज्य की जनता को सामाजिक न्याय दिलाने का काम किया और अब का दौर आर्थिक न्याय दिलाने का है। हमारी सरकार बनी तो हम आर्थिक न्याय दिलाएंगे। क्या नीतीश कुमार के लिए राजद का दरवाजा खुला है के सवाल के जवाब में तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि अब चुनाव होगा और जनता चुनेगी। तेजस्वी ने कहा कि सीएम की यात्रा के दौरान उनके साथ पटना से आए अधिकारी उन्हें घेरे रहते हैं और किसी को मिलने नहीं देते। जहां भी सीएम का दौरा होता है, वहां एक-दो दिन पहले ही राजद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया जाता है। नेता प्रतिपक्ष ने प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिहार के 90 ईमानदार और साफ छवि वाले अधिकारियों को सेटिंग में डाल दिया गया है। उन्होंने महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने के कार्यकाल में लाखों युवाओं को नौकरी दी गई और पर्यटन व खेल समेत हर क्षेत्र में विकास हुआ। वहीं वर्तमान सरकार पर छात्रों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया। संवाददाता सम्मेलन में जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव, औरंगाबाद अभय कुशवाहा, राज्यसभा सांसद संजय यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ कांति सिंह, रफीगंज विधायक मो. नेहालुद्दीन, गोह विधायक भीम सिंह यादव, शक्ति यादव, डब्लू सिंह, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान सहित अन्य मौजूद रहे।
इस दौरान विरासत बचाव संघर्ष समिति के सदस्यों ने पूर्व मंत्री रामबिलास सिंह यादव से संबधित ज्ञापन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सौंपा हैं और नगर थाना से प्रतिमा मुक्त करवा कर शहर के दानी बिगहा के समीप जिला परिषद द्वारा प्रस्तावित स्थल बस स्टैंड परिसर में पुनः स्थापित करवाने की मांग की हैं।