
– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। असामाजिक तत्वों ने उत्पात मचाते हुए दो होटलों में तोड़फोड़ की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही एक सैलून व गुमटी को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. मामला मदनपुर प्रखंड के उचौली डाकबंगला स्थित पॉवर ग्रीड के पास की है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात्रि कुछ असामाजिक तत्वों ने डाक बंगला के समीप सड़क किनारे संचालित माधोपुर निवासी धर्मेंद्र चंद्रवंशी एवं राकेश चंद्रवंशी के होटल मे तोड़-फोड़ की है जिसमे होटल मालिक को हजारों रूपयों का नुकसान पहुंचा है. वहीं पास में ही स्थित परोरा निवासी अमित ठाकुर के सैलून एवं गोंगरा निवासी कैलाश महंतों के गुमटी को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इसकी सूचना मदनपुर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. इस संबंध मे थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि होटल मे तोड़फोड़ की सूचना मिली है. पुलिस जांच मे जुट गयी है. आवेदन के आलोक मे आवश्यक कारवाई की जायेगी।