
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। कच्ची शराब के साथ एक डिलिवरी बॉय एवं ग्राहक को उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई देव थाना क्षेत्र विशुनपुर गांव की नहर पर की गई। पकड़े गए इन दोनों की पहचान थाना क्षेत्र के विशुनपुर गाव निवासी धर्मदेव पासवान एवं बरहेता गांव निवासी सोनू कुमार के रूप में की गई है। यह कार्रवाई एसआई मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में की गई। संदर्भ में उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों की खरीद फरोख्त के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में देर शाम दो लोगों को 15 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक बाइक भी बरामद किया गया है। पूछताछ में सोनू कुमार ने बताया कि शराब को किसी अन्य व्यक्ति से खरीदता हैं और स्थानीय स्तर पर लोगों के डिमांड के अनुसार शराब को पूर्ति करता हैं। संदर्भ में दोनों के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी रहेगा।