औरंगाबाद। चुनाव हाराने के बाद वोटर के साथ मारपीट गाली-गलौज एवं थूक चटवाने के मामले में आरोपी को अंबा थाना की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सिंघना गांव निवासी बलवंत सिंह बिहार आम निर्वाचन 2021 के 10 वें चरण में डुमरी पंचायत से मुखिया पद के उम्मीदवार थे जिनका चुनाव हारने के बाद एक वोटर के साथ मारपीट गाली-गलौज एवं थूक चटवाने का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें तत्वरित कार्यवाई करते हुये उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वहीं उसके खिलाफ़ संबंधित मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
Related Articles
Check Also
Close
-
विधिक संघ चुनाव की घोषणा, 23 दिसंबर को होगी मतदानDecember 4, 2021
-
तिनेरी में मनरेगा योजना कार्य को उद्घाटन कर किया प्रारंभJanuary 8, 2022







