
– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस: मदनपुर (औरंगाबाद) : छत से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है जिसे बेहतर ईलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया है। घटना मंगलवार की रात्रि मदनपुर प्रखंड के जुड़ाही गांव का है। घायल जुड़ाही निवासी स्व. प्रवेश भुइयां के पुत्र संतोष कुमार है। घायल युवक के परिजनों ने बताया कि, रात्रि मे खाना खाने के बाद युक्त युवक घर के छत पर सोने के लिए गया था। तभी पैर लड़खड़ा गया और उक्त युवक छत के निचे पिल्लर पर जा गिरा।
पिल्लर मे निकले लोहे का रड उसके शरीर मे आर पार हो गया। आस-पास के ग्रामीणों के द्वारा रड काटकर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर मे ईलाज के लिए भर्ती किया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति मे बेहतर ईलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।फिलहाल युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
3 Comments