मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। डैम में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी। मामला कुटुंबा प्रखंड के ढिबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढा-बूढ़ी डैम की हैं। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही बरंडा गांव निवासी लोहड़ी भुइयां के रूप में हुई है। वैसे घटना बुधवार शाम की है। गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि लोहड़ी भुइयां बुधवार को लकड़ी काटने के लिए उस डैम स्थित जंगल तरफ गए हुए थे। जंगल में लकड़ी काटने के दौरान उन्हें प्यास लगी और वे पानी पीने के लिए डैम के पास चले गए। जहां पानी पीने के दौरान पैर फिसल गया और वे अनियंत्रित होकर डैम में जा गिरे, पानी अधिक होने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गयी। घटना के कुछ देर बाद जब आस-पास के जानवर चरा रहे लोग डैम तरफ गए तो देखा कि पानी में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। शव देखकर चरवाहों ने शोर मचाया। थोड़ी देर बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा गई जिनके द्वारा शव को डैम से बाहर निकाला गया। वहीं घटना की सूचना ढिबरा पुलिस को दी गई जिसके अलोक में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है। वहीं थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि डैम में डूबने से एक वृद्ध की मौत हुई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Check Also
Close
-
कीटनाशी दवा के स्टॉक का सही संधारण जरूरी – रॉकी रावतJune 27, 2024