विविध

होली के दौरान अराजक तत्त्वों पर रखें नजर : डीएसपी

       – डी के यादव

डीजे, झूमटा एवं मटका फोड़ कार्यक्रम पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध

मगध हेडलाइंस: कोंच (गया) पिछले दो वर्षों से विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के वजह से सरकारी प्रतिबंध के कारण होली का रंग फीका हो रहा था। जबकि इस बार प्रतिबंध मुक्त हो चुका है। बावजूद शबे बारात और होली पर्व शांति पूर्वक संपन्न कराने को ले पुलिस प्रशासन ने पर्व के दौरान डीजे बजाने, झूमटा आयोजित करने एवं मटका फोड़ कार्यक्रम को प्रतिबंधित किया है औऱ अराजक तत्त्वों पर नजर रखने की बात कही है। मंगलवार को आँती थाना के परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठक में हिंदुओं का पर्व होली और मुसलमानों का पर्व शबे बारात शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर उपस्थित लोगों से विचार विमर्श किया गया। जिसमें टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी करिश्मा उपस्थित हुईं। आँती थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार के नेतृत्व में आयोजित बैठक में मो. इंतेशाब (तिनेरी मुखिया प्रतिनिधि), काबर मुखिया पति अवधेश दास, कोराप मुखिया ललन पासवान, काबर पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुनील यादव, चबुरा मुखिया संजय यादव, सरपंच चंचल यादव, पंकज कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राजेन्द्र यादव, कठौतिया वार्ड सचिव संजय यादव, रजनीश शर्मा, ब्रजेश कुमार आदि की उपस्थिति में थानाध्यक्ष ने इलाके से रिपोर्ट उठायी और कहा कि होली और शबे बारात शांतिपूर्वक संपन्न हो, इसके लिए थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती सक्रिय भूमिका में रहेगी और कहा गया कि थाना क्षेत्र में कहीं भी शराब पीने व पिलाने या बिक्री समेत पर्व के दौरान हुड़दंग या हुड़दंग होने की आशंका होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। वहीं, टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार ने बताया कि गाँव में पुरानी दुश्मनी या राजनीतिक द्वेष को भूलकर शांति माहौल में पर्व को मनाएं, कहीं भी कोई अप्रिय घटना हो तो सूचित करें, आपकी गोपनीयता रखते हुए वैसे अशांति फैलाने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

वहीं, ग्राम कल्याणपुर, कंचनपुर, घोंघीमठ, अचूकी आदि में विवाद की संभावना का जिक्र किया गया और प्रशासन को अवगत कराया गया है। वहीं, एसडीओ करिश्मा ने लोगों को छोटी मोटी ईर्ष्या को छोड़कर उमंग के साथ त्यौहार को सम्पन्न करने को कहा और लोगों को होली व सबेबरात की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दीं। बैठक में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने सबों को अंत में अबीर व गुलाल लगाकर उपस्थित लोगों को बधाई दी। मौके पर अरुण कुमार सिंह (एसआई), रविकांत सिंह (एसआई), हरि दर्शन सिंह (विधि व्यवस्था प्रभारी सह एएसआई), रामजन्म कुमार (एएसआई) के अलावे चौकीदार पुरुषोत्तम कुमार, वीरेंद्र कुमार, मनोज कुमार, भगवान पासवान, बिंदा यादव, कृष्णा यादव सहित अन्य महिला व पुरुष बल उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer