– डी के यादव
दो बाइक क्षतिग्रस्त
मगध हेडलाइंस: कोंच (गया) प्रखंड के ददरेजी बाजार में दिन दहाड़े एक व्यक्ति की हत्या पीट पीटकर कर दी गई और मौके से अपराधी फरार हो गए जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और गया गोह मुख्य मार्ग के ददरेजी बाजार को करीब 6 घंटों तक आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर मांग करने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंझियावां निवासी संजय शर्मा (47) ददरेजी बाजार में शिव सागर यादव के मकान में एक जेनेरल स्टोर का दुकान खोले हुए था। जहाँ सड़क निर्माण को लेकर अतिक्रमण हटाये जाने का अभियान चल रहा है और नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें शिव सागर यादव के मकान को भी अतिक्रमण हटाया गया है जिसमें ग्राम मंझियावां के संजय शर्मा का जेनरल स्टोर शिव सागर यादव के मकान में था, लेकिन मकान टूटने के कारण दुकान हटाना पड़ा। संजय सिंह ने दुकान का अग्रिम जमा राशि दस हजार रुपये शिव सागर यादव से उनके छत्त पर मांगने गया था जिसमें शिव सागर यादव ने कुछ दिन का समय मांग रहे थे। दोनों के बीच पैसा को लेकर तु तु मैं मैं शुरू हो गया। इसी दरम्यान संजय शर्मा एवं उसके पूत्र बिट्टू कुमार के द्वारा छत्त पर जाकर पीट पीटकर शिव सागर यादव (60) को हत्या कर दी गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित दोनों पिता पूत्र को पकड़ने की कोशिश की लेकिन भागने में कामयाब रहा। लेकिन दोनों पिता पूत्र के मोटरसाइकिल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया और शव के साथ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे एवं आरोपित को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करने लगे। सड़क करीब छः घंटे तक जाम रहा। जिससे दोनों तरफ काफी दूर तक छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। वहीं, मौके पर आए टिकारी अनुमंडल पदाधिकारी करिश्मा, डीएसपी गुलशन कुमार , कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद समेत पुलिस के जवान उपस्थित रहे। काफी समझाने बुझाने और गिरफ्तारी की आश्वासन के बाद जाम को समाप्त कराया गया। वहीं, मृत्तक के परिजन को पारिवारिक लाभ के तहत एसडीओ करिश्मा ने 20 हज़ार रुपये का चेक सौंपीं और शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा गया। मौके पर कोंच उतरी के जिला पार्षद शरीफा कुमारी एवं दक्षिणी जिला पार्षद प्रतिनिधि सत्येंद्र प्रजापति भी शामिल रहे। बताते चलें कि दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा किये गए हत्या से इलाके में दहशत और तनाव व्याप्त है। पूरे दिन लोगों में इस घटना को लेकर चर्चा होती रही। लोगों में यह भी चर्चा रही कि क्षेत्र के विधायक काबर व खजुरी में उच्च विद्यालय का शिलान्यास किया लेकिन घटना स्थल पर आना मुनासिब नहीं समझा।