मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। औरंगाबाद स्थित सच्चिदानंद सिंहा महाविद्यालय परिसर में आज राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री बिहार विभूति डॉ अनुग्रह नारायण सिन्हा की प्रतिमा का अनावरण केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार, सांसद सुशील कुमार सिंह, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति शशि प्रताप शाही और प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्र ने संयुक्त रुप से किया। इस अवसर पर पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने कहा कि जब भारत की स्वाधीनता की लड़ाई चल रही थी तो, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. अनुग्रह नारायण सिंह ऐसे वीर सपूत थे जो भारत की आजादी के लिए मर मिटने को तैयार थे। वे आधुनिक बिहार के निर्माताओं में से एक थे। लोकप्रियता के कारण उन्हें बिहार विभूति के रूप में जाना गया। उन्होंने बिहार के हित में काफी काम किया। उनके बताए मार्ग पर हम सभी को चलने की आवश्यकता है।
कुलपति शशि प्रताप शाही ने कहा कि अनुग्रह बाबू राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अनन्य सहयोगी थे। बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की प्रतिमा भी शीघ्र स्थापित की जाएगी। श्री शाही ने कहा कि अनुग्रह बाबू एक राजनेता के साथ संत थे, वे एक पवित्र आत्मा थे। उन्हें जनता के द्वारा बिहार विभूति कहा गया। बिहार के विकास में उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता हैं।
श्री शाही ने कहा कि महाविद्यालय के लिए भूमि दाताओं का योगदान सराहनीय कार्य हैं। यह एक पुनीत कार्य हैं। यदि किसी कारण वश आज तक भूमि दाताओं को महाविद्यालय के किसी कार्यक्रम में सम्मानित नहीं किया गया या बुलाया नहीं गया तो प्राचार्य से चाहूंगा की आगे से जो भी महाविद्यालय में कार्यक्रम में उन्हें ससम्मान बुलाया जाए और यथोचित सम्मान दिया जाए। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मौके पर डॉ रमेश यादव, जिला पार्षद अनिल यादव, संजय यादव, प्रो. अनिल कुमार सिंह, राजीव रंजन सिंह, मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।