– मिथिलेश कुमार –
मगध हेडलाइंस: अंबा (औरंगाबाद ) : नेशनल हाईवे 139 पर जनता कॉलेज मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया। यह घटना सोमवार की दोपहर दो बजे की है। बाइक सवार की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोरा रतनपुरा गांव निवासी संजय मेहता के 20 वर्षीय पुत्र सिंटू कुमार के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक पल्सर बाइक पर सवार होकर हरिहरगंज से औरंगाबाद के तरफ जा रहा था। उसी क्रम में सड़क के बीचों बीच गड्ढा होने के कारण युवक ने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और युवक सड़क पर गिरकर अचेत हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा अंबा थाने को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को रेफरल अस्पताल कुटुंबा ले गई। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक पर दो लोग सवार थे। घटना के बाद एक युवक फरार हो गया।
उक्त स्थल पर घट सकती है बड़ी दुर्घटना – उक्त घटना स्थल पर सड़क के बीच में गड्ढा होने के कारण दुर्घटना होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। कुछ दिनों पहले नाली के पानी के निकास के लिए सड़क को खोदकर पाइप डाला गया था। मिट्टी दब जाने के कारण उक्त स्थल पर गड्ढा हो गया है। नेशनल हाईवे हाईवे होने के कारण काफी संख्या में गाड़ियों का परिचालन होता है। अच्छी सड़क होने के कारण चालक स्पीड में आते हैं और अचानक गड्ढे को देखकर नियंत्रण खो देते हैं। स्थानीय लोगों ने यथाशीघ्र सड़क के मरम्मत कराने की मांग की है।