
– राम विनय सिंह –
मगध हेडलाइंस: गोह (औरंगाबाद) रविवार की शाम एक मासूम बच्चे की पैकेट से रूपये चोरी कर भाग रहे एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पहले तो ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई की, इसके बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। यह मामला गोह थाना क्षेत्र के जगतपति चौक के समीप की हैं। जानकारी के अनुसार अल्हण परासी गांव की एक महिला बिना देवी अपने पांच वर्षीय नाती के साथ गोह बाजार आई थी। बच्चें की जिद पर महिला ने 500 रूपये का एक नोट उसके पैकेट में डाल दिया। जैसे ही वह जगतपति चौक के समीप पहुंचा कि एक युवक आया और इधर-उधर देखकर बच्चे की पैकेट से 500 रुपये लेकर भागने लगा। जहां मौके पर महिला ने शोर मचाना शुरू किया तत्पश्चात उपस्थित ग्रामीणों ने खदेड़ कर चोर को पैसे के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। जहां ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पहले तो ग्रामीणों ने चोर की जमकर धुनाई की। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गया जिले के टेकरी थाना क्षेत्र के लाव गांव के राजेश चौधरी है। घटना को लेकर आरोपी के विरूद्ध महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। इसके बाद उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया।







