औरंगाबाद। नबीनगर प्रखंड स्थित सोखा बाबा मंदिर के प्रांगण में जनेश्वर विकास केंद्र प्रखंड इकाई नवीनगर की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रसिद्ध समाजसेवी हाजी मोहम्मद मुस्ताक ने किया। बैठक में नवीनगर प्रखंड को अनुमंडल का दर्जा दिलाने संबंधी महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा की गई। अनुमंडल बनाने संबंधी चरणबद्ध आंदोलन करने के क्रम में कहा गया कि सर्वप्रथम मुख्यमंत्री बिहार सरकार को नवीनगर को अनुमंडल का दर्जा दिलाने के लिए पत्र संप्रेषित किया जाए और उसकी प्रतिलिपि सांसद, विधायक, विधान परिषद, जिला परिषद, मुखिया, पंचायत समिति को दिया जाए। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गजना धाम में महोत्सव आयोजित करने हेतु विशेष सहायता करने की भी बात कही। आज के बैठक में संस्था के केंद्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी, पत्रकार रामानुज पांडेय, सुखदेव सिंह, प्रोफेसर सुनील बोस, मुखिया प्रतिनिधि दिनेश सिंह, सचिव शंकर प्रसाद, उपाध्यक्ष राजकुमार रजक, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, दिवाकर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे।