डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर अनुमंडल कार्यालय नजारत से जिला परिषद के लिये कुल 47 एनआर काटे गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार,सोमवार तक विभिन्न प्रखंडों से 47 एनआर काटे गये हैं। दाउदनगर ब्लॉक से 19, गोह ब्लॉक से 26, ओबरा से दो एनआर काटे गये हैं. दाउदनगर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या एक से 10, दो से नौ, गोह प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या पांच से 12, छह से आठ, सात से छह एवं ओबरा प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 व 16 से एक-एक एनआर अब तक काटे जा चुके हैं। गौरतलब हो कि दाउदनगर प्रखंड में नामांकन छह अक्टूबर तक होना है।