– मिथिलेश कुमार
अंबा(औरंगाबाद) बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोप गुट) का प्रखंड स्तरीय सम्मेलन रविवार को मध्य विद्यालय अंबा में आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष डॉ. मधेश्वर सिंह एवं उपाध्यक्ष बुधन सिंह ने भाग लिया।
सभी वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन मिलना चाहिए। सरकार शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दे और पुरानी पेंशन बहाल करे। सम्मेलन में प्रखंड कमेटी को भंग कर शिक्षक एवं शिक्षिका वर्ग के नए कमेटी का गठन किया गया। सर्व सम्मति से शिक्षक कमेटी में अध्यक्ष ज्योति भूषण, उपाध्यक्ष विनय कुमार एवं पंकज जायसवाल, सचिव नंदलाल राम, संयुक्त सचिव सुमंत कुमार एवं मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष जयराम कुमार, संघर्ष कोष पार्षद के अध्यक्ष हसनैन अंसारी तथा सचिव धर्मेंद्र कुमार रजक को बनाया गया।
इसके साथ ही शिक्षिका वर्ग से अध्यक्ष निर्मला सिंह यादव, सचिव कुमारी लक्ष्मी जयसवाल, कोषाध्यक्ष नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष मंजू सिन्हा, संयुक्त सचिव आशा रानी को बनाया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्रमुख ने कहा कि शिक्षकों की सारी मांगे जायज है। मैं इसका पुरजोर समर्थन करता हूं। शिक्षकों को अपने कर्तव्यों का पालन इमानदारी पूर्वक करना चाहिए।
सम्मेलन की अध्यक्षता ज्योति भूषण तथा संचालन बबन प्रजापति के द्वारा किया गया। सम्मेलन में रीना कुमारी, कुमारी सरिता सिंह, कौशल प्रवीण, बसंती कुमारी, संजय सिंह, दिनेश कुमार श्रीकांत कुमार आनंद कुमार, हसनैन अंसारी, मोहम्मद इश्तियाक समेत सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।