औरंगाबाद। फर्जी दस्तावेज पर सिम कार्ड बेचने वालों के खिलाफ उपहारा थाना में 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि बढ़ते अपराधों व उनमें फर्जी सिम का उपयोग करने वाले अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। इसी सिलसिले में शनिवार को 9 आरोपियों पर सुसंगत धाराओं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि फर्जी दस्तावेज पर सिम कार्ड खरीदने एवं बेचने के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें सिमधारक, डिस्ट्रीब्यूटर व रिटेलर शामिल है। इस संबंध में विशेष कार्य बल पटना बिहार द्वारा कार्रवाई करने का पुलिस को निर्देश प्राप्त हुआ है। वहीं अब इस कार्य से जुड़े लोगों की खैर नहीं होगी।