औरंगाबाद। देव छठ महापर्व मेला से बाइक चोरी को लेकर देव थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। साथ ही कार्यवाई की मांग की गई है। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडे ने बताया कि देव छठ मेला से बाइक चोरी को लेकर सिमरा थाना अंतर्गत दरमी गांव निवासी त्रिभुवन प्रसाद सिंह एवं राम कुमार द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ हैं जिनमें उन्होंने अज्ञात चोरों द्वारा अपनी बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया है जिसमें आगे की कार्यवाई की जा रही है।
वहीं अन्य मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि देव छठ मेला से ही बाइक चोरी को लेकर कामा बिगहा निवासी महेन्द्र कुमार द्वारा बाइक चोरी को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है जिसमें मामला दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।