
औरंगाबाद। बारूण थाना की पुलिस द्वारा बालु ओवरलोडिंग एक ट्रैक्टर को जब्त किया है जिसके विरुद्ध भारी जुर्माना लगाया गया। जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा के बताया कि पुनपुन नदी के समीप एनएच 19 पर एक ओवरलोडिंग बालु से लदे ट्रैक्टर को खनन, डीटीओ एवं बारूण पुलिस की संयुक्त छापेमारी में जब्त किया गया है जिसके विरुद्ध 60 हज़ार रूपया जुर्माना लगाया है। कहा कि यह अभियान नियमित रूप से चलाया जा रहा है। ताकि बालू ओवरलोडिंग खेल पर लगाम लगाई जा सके है।







