मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। बम-बारूद-बंदूकों के बीच सालों से नक्सलवाद को बढ़ावा देने वाला एक हार्डकोर नक्सली को सिमरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इस पर एक चौकीदार एवं सिपाही की हत्या सहित राइफल लूटकांड का आरोप हैं. इसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि बताई जा रही हैं. पकड़ा गया नक्सली थाना क्षेत्र के चिलियांवा गांव निवासी राजेश्वर मेहता हैं. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि वर्ष 2004 में नक्सलियों द्वारा सिमरा थाना पर हमला किया गया था जिसमें नक्सलियों द्वारा एक चौकीदार, एक सिपाही की हत्या तथा दो चौकीदार को गोली मार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया गया था. इस दौरान चार राइफल को लूट लिया गया था और थाना को विस्फोट कर उड़ा दिया गया था जिसमें राजेश्वर मेहता को नामजद आरोपी बनाया गया था, तब से यह फरार चल रहा था. शुक्रवार को वह पकड़ा गया जिसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके गिरफ्तारी से नक्सलियों का न सिर्फ़ मनोबल गिरा हैं बल्कि नक्सल गतिविधियों पर भी अकुंश लगेगा. यह कार्रवाई थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में एसआई नाथून पासवान एवं सशस्त्र बलों के द्वारा की गई।
Related Articles
Check Also
Close
-
19वीं पुण्यतिथि पर याद की गई मीना देवीDecember 20, 2024
-
शराब के नशें में धुत युवक ने दंपत्ति को किया घायलDecember 24, 2022