
मगध हेडलाइंस: औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव का समय अभी शेष हैं, लेकिन जिले की राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं। इस संदर्भ में औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने एक विडियो जारी कर कहा कि महागठबंधन में उन्हें शामिल होने की बात झूठ हैं। सांसद ने कहा कि मेरे विषय में झूठी खबर चलाई जा रही है। यह खबर बिल्कुल निराधार, असत्य, बेबुनियाद और तथ्यहीन है। मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा। पत्रकारिता की अपनी मर्यादा हैं जिसे बचाएं रखे। सांसद ने कहा कि यदि ऐसी कोई बात किसी के द्वारा बताई गई है तो पहले उनका कर्तव्य बनता था कि वह संबंधित व्यक्ति से जानकारी प्राप्त कर ले। उन्होंने यह भी कहा कि जिस किसी ने यह ख़बर चलाई हैं, उसमें उनका निजी स्वार्थ निहित होगा। यह पत्रकारिता नहीं बल्कि उन्हीं के शब्दों में कहें तो यह यह चंडूखाना के गप के सिवा कुछ भी नहीं है, ऐसे तथ्यहीन खबरों की सर्वदा निंदा होनी चाहिए। मैं इसका पुरी तरह से खंडन करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त चैनल पर कानूनी कार्रवाई करूंगा। इधर गौरतलब है कि अगामी लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद से तीन नेताओं ने अब तक अपनी-अपनी दावेदारी बता चुके हैं। पहला सांसद सुशील सिंह, दूसरा पूर्व मंत्री रामाधार सिंह तथा तीसरा प्रवीण सिंह हैं. लेकिन यह तो आने वाला समय ही तय करेगा कि औरंगाबाद से अगला सांसद कौन होगा।