– संजीव कुमार –
मगध हेडलाइंस औरंगाबाद । एक महिला की बच्चेदानी के ऑपरेशन के दौरान हुई मौत के मामले मे निजी क्लिनिक के संचालक सहित छह लोगों के खिलाफ मदनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। महिला के जेठ धनंजय कुमार यादव के द्वारा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है जिसमे एनएच -19 किनारे संचालित मुंडेश्वरी निजी क्लिनिक के संचालक डॉ पंकज कुमार यादव एवं उसकी पत्नी, कंपाउंडर चंदन कुमार, सहयोगी बीरेंद्र कुमार एवं दो अज्ञात नर्स को अभियुक्त बनाया गया है। बताते चलें कि आमस थाना क्षेत्र के मंझौलिया गांव निवासी अनंजय कुमार यादव की 24 वर्षीय पत्नी रिंकू कुमारी के बच्चेदानी का ऑपरेशन बुधवार को एक निजी क्लीनिक मुंडेश्वरी में हुआ था। ऑपरेशन के बाद गुरुवार को उक्त महिला की तबियत बेहद खराब होने लगी जिसके बाद क्लिनिक के संचालक के द्वारा उसे बेहतर इलाज़ के लिए रेफर कर दिया गया जिसकी बीच रास्ते में मौत हो गयी। इसके बाद परिजनों ने निजी क्लिनिक मे हंगामा करते हुए एनएच -19 को जाम कर दिया था।थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि अक्रोशितो को किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत करवाया गया। वहीं मामले में प्राप्त शिकायत के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जा रही हैं।