11 किलो ग्राम डोंडा चूर्ण, 18 किलो ग्राम पोसता व कुछ मनोत्तेजक कैप्सूल किया गया बरामद
औरंगाबाद। औरंगाबाद एसपी कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपराध नियंत्रण को लेकर अपराध कर्मियों के विरुद्ध चलाएं जा रहे हैं छापेमारी अभियान में बारूण थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में एनएच 19 स्थित जोगिया से सटें खलसा लाईन होटल में छापेमारी की गई, जहां से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ डोंडा चूर्ण व पोसता पाउंडर बरामद किया है। इनके अलावा कुछ मनोत्तेजक कैप्सूल भी बरामद किया हैं जिसमें 18 किलो ग्राम पोस्ता, 11 किलो ग्राम डोंडा चूर्ण बरामद किया गया।
जानकारी देते हुये एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में उस होटल से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। वहीं मामले में होटल संचालक पंजाब राज्य के जिला- गुरुदासपुर, थाना-डेरा बाबा नानक अंतर्गत पनवाझौगी निवासी बच्चन सिंह के पुत्र बलजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में वादी पु०अ०नि० शंभू प्रसाद यादव के लिखित आवेदन पर थाना कांड संख्या 117/22 में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद गिरफ्तार व्यक्ति को जेल भेज दिया गया।